Anushka Sharma kisses Virat Kohli at an event at the Arun Jaitley Stadium | वनइंडिया हिंदी

2019-09-13 1,080

Actor Anushka Sharma was every bit the supportive wife to her husband and cricket star Virat Kohli at a special event in New Delhi on Thursday. The two attended the special tribute to former finance minister Arun Jaitley during DDCA Annual Honours 2019.At the event, the Feroz Shah Kotla was renamed as the Arun Jaitley stadium and a special stand was also named after Kohli himself. Anushka stood by him through the evening and was seen getting emotional on hearing about an incident from his past.

टीम इंडिया और इंडियन क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्‍त्री भी मौजूद थे। टीम को इस प्रोग्राम के बाद टी20 सीरीज के लिए धर्मशाला निकलना था। इस मौके पर विराट के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं। विराट कोहली इस दौरान वाइट शर्ट के ऊपर जैकेट पहने नजर आए तो उनके साथ अनुष्का नीले सूट में थीं। अनुष्का इस दौरान काफी खूबसूरत नजर आईं। वह विराट के साथ काफी बातचीत भी करती दिखीं। इस जोड़ी की कई तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों के साथ एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें अनुष्का भावुक होकर विराट कोहली का हाथ चूमती हुई नजर आ रही हैं।

#AnushkaSharma #ViratKohli #ViratKohliStand #DDCA